विषयवस्तु
कर्नाटक उद्योगिनी योजना– नमस्कार दोस्तो आज हम अपने आस पास देखे तो योजनाओं का अम्बार लगा हुआ है लेकिन फिर भी हमे बहुत सी योजना के बारे में पता ही नही चल पाता तो कोई बात नही हम अपकी इस समस्या को कम करने का प्रयास करेंगे। इसी प्रयास में हमने आपके लिए कर्नाटक सरकार द्वारा लायी गई एक योजना जिसका नाम उद्योगिनी योजना है ये योजना राज्य के गरीब और जनजातियों के लिए लाया गया है। तो चलिये शुरु करते है बिल्कुल शुरुवात से और जानते है इस योजना के बारे में।
क्या है कर्नाटक उद्योगिनी योजना ? what is Udyogini Yojana ?
कर्नाटक उद्योगिनी योजना यह योजना कर्नाटक राज्य कि महिलाओ जो गरीब और जनजातियो के लिए लायी गई है । इस योजना में राज्य उन सभी महिलाओं को आर्थिक सहायता देगी जो अपना खुद का व्यवसाय शुरु करना चाहती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले उस महिला को उद्योगिनी योजना में अपना नामांकन करना होगा।
उद्योगिनी योजना का उद्देश्य
कर्नाटक उद्योगिनी योजना– इस योजना को शुरू करने का ध्येय ही है कि जो महिलाएं अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत न हो पाने कि वजह से अपना व्यवसाय शुरु नही कर पा रही है तो उनके लिए लोन का इंतजाम करना जिससे वे अपना खुद का व्यवसाय कर सके। जिससे राज्य की सभी माताएं और प्रतिभाएं आत्मनिर्भर बन सकें। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से आप सभी लाभार्थी महिलाओं को ₹300000 तक का ऋण भी प्राप्त हो सकता है जो बिना किसी ब्याज दर के प्रदान किया जाएगा।
उद्योगिनी योजना के लाभ क्या है ?
- कर्नाटक राज्य की महिलाओं को लाभ प्राप्त होगा
- इस योजना का लाभ स्वयं के रोजगार शुरु करने वालो के लिए ही है
- इसके लिए 30000 की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी जो केवल महिला उद्यमी के लिए हि होगा।
- प्राप्त लोन पर महिलाओं के लिए कोई भी ब्याज दर लागू नहीं
उद्योगिनी योजना के लिए पात्रता क्या है ?
- कर्नाटक राज्य की मूल निवासी हो तथा महिला हो
- आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिक और अधिकतम 55 वर्ष तक की हो
- महिलाओं के पास स्वयं का उद्योग प्रमाण पत्र हो
- स्वयं का बैंक अकाउंट और अन्य आवश्यक दस्तावेज भी हो
इस तरह से आप इस कर्नाटक उद्योगिनी योजना मे अपना नामांकन कर सकते है अगर आपने अभी तक इस योजना के लिए अपना नामांकन नही कर पायी है तो अभी नामांकन करने के लिए आपको अपने पास के बैंक शाखा में जाना होगा और वहा के बैंक मैंनेजर से मिल के इस योजना के बारे पता कर के फार्म को भर देना होगा।
और अगर आप भारत सरकार की तरफ से लायी गई Udyogini Yojana scheme how to apply in 2024 के बारे में जानना चाहते है तो अभी पढे।
यहांं तक पढने के लिए आपका शुक्रिया, हम पुरी तरह से कोशिश करते है की प्रत्येक लेख मे कोई गलती न हो उसके बाद भी कोई गलती होती हैं तो हम आपसे उस गलती के लिए माफी मांगते है। कृप्या आप इस प्रकरण में हमे अवगत करें जिससे हम उसे जल्द से जल्द सुधार कर सकें। तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखें और अपने आस-पास ऐसे माहौल बनायें की महिलायें अपने आपको सुरक्षित महशुस करें,धन्यवाद।
kumar gaurav sir ki current affairs ki class notes ke liye click here
इन्हे भी पढे-